33 साल के नेत्र रोग विशेषज्ञ ली वेन लियांग को सबसे पहले वुहान शहर में दिसंबर में इस बीमारी के बारे में पता चला तो उसने अपने कॉलेज के साथियों को बताया
उनकी ये पोस्ट चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर वायरल हो गई और इसके लिए चीन की सरकार ने उनको कानूनी नोटिस भेज कर दण्डित किया कि आप लोगो को डरा रहे हो
इस घटना के बाद वो काम पर दुबारा आये तो काला पानी रोग (ग्लूकोमा) के मरीज से जो कि कोरोना वायरस के इनक्यूबेशन पीरियड (संक्रमण अवस्था काल) में चल रहा था | डां ली वेन को संक्रमित कर दिया
डाक्टर ली वेन 31 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बुखार और खासी के चलते हुए सांसो में तकलीफ हुए और वेंटिलेटर पर शिफ्ट हो गए और उसके 2 दिन बाद 7 फरवरी को सुबह 2.35 पर उन्होंने अंतिम सांस ली
उनके माता और पिता भी संक्रमित हुए थे वो दोनो रिकवर हो गए और वो अपने एक बच्चे और अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर चीन के हीरो बन कर अमर हो गए
इस पोस्ट को लिखने की मेरी अहम भूमिका इस बात को बताना था कि हाल कुछ स्टडीज जो कि संक्रमण अवस्था में चल रहे हैं इस प्रकार पहचाने जा सकते हैं
1 सबसे पहले एक आंख में जलन और लाल हो जाना (conjunctivitis)
2. इसके कुछ घंटो के बाद बुखार आना
3. खासी का चलना
4. सांस लेने में तकलीफ होना
ये लक्षण आपको लगते हैं तो आप पास में डॉक्टर को दिखाएं
क्युकी इसके बाद इसकी गंभीरता कम समय में तेजी से बढ़ती है और मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ता है
इसलिए बचाव के सारे तरीकों के साथ अपनी आंखो का भी ध्यान रखे और संक्रमित इलाकों में चस्मे का उपयोग करे क्युकी ये वायरस आंसुओ से भी संक्रमित करता है
उनकी ये पोस्ट चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर वायरल हो गई और इसके लिए चीन की सरकार ने उनको कानूनी नोटिस भेज कर दण्डित किया कि आप लोगो को डरा रहे हो
इस घटना के बाद वो काम पर दुबारा आये तो काला पानी रोग (ग्लूकोमा) के मरीज से जो कि कोरोना वायरस के इनक्यूबेशन पीरियड (संक्रमण अवस्था काल) में चल रहा था | डां ली वेन को संक्रमित कर दिया
डाक्टर ली वेन 31 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बुखार और खासी के चलते हुए सांसो में तकलीफ हुए और वेंटिलेटर पर शिफ्ट हो गए और उसके 2 दिन बाद 7 फरवरी को सुबह 2.35 पर उन्होंने अंतिम सांस ली
उनके माता और पिता भी संक्रमित हुए थे वो दोनो रिकवर हो गए और वो अपने एक बच्चे और अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर चीन के हीरो बन कर अमर हो गए
इस पोस्ट को लिखने की मेरी अहम भूमिका इस बात को बताना था कि हाल कुछ स्टडीज जो कि संक्रमण अवस्था में चल रहे हैं इस प्रकार पहचाने जा सकते हैं
1 सबसे पहले एक आंख में जलन और लाल हो जाना (conjunctivitis)
2. इसके कुछ घंटो के बाद बुखार आना
3. खासी का चलना
4. सांस लेने में तकलीफ होना
ये लक्षण आपको लगते हैं तो आप पास में डॉक्टर को दिखाएं
क्युकी इसके बाद इसकी गंभीरता कम समय में तेजी से बढ़ती है और मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ता है
इसलिए बचाव के सारे तरीकों के साथ अपनी आंखो का भी ध्यान रखे और संक्रमित इलाकों में चस्मे का उपयोग करे क्युकी ये वायरस आंसुओ से भी संक्रमित करता है
डा़ं नीलम मीना
नेत्र रोग विषेज्ञ
एस एम एस हॉस्पिटल
जयपुर
👍👍
ReplyDeleteNice information
ReplyDeleteThanks man
ReplyDeleteWelcome
Delete